Today Breaking News

गाजीपुर बना आम का व्यापार केंद्र, कई राज्यों में भेजा जा रहा पका आम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र का भदौरा गांव आम के व्यापार का प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां आम का उत्पादन नहीं होता, फिर भी पके आम के निर्यात में अग्रणी स्थान बना रहा है।
भदौरा बस स्टैंड के पास स्थित गोदाम में बिहार, बंगाल, ओडिसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से कच्चा आम मंगाया जाता है। इसे यहां पकाकर गुणवत्तापूर्ण पैकिंग के साथ विभिन्न बाजारों में भेजा जाता है।

स्थानीय व्यवसायियों के मुताबिक, पके आम को सुरक्षित कैरेट में पैक कर गहमर, बारा, दिलदारनगर, जमानिया, रेवतीपुर, चौसा, कोचस और बक्सर के बाजारों में भेजा जाता है। इस व्यापार से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है।

व्यापारी अवधेश सिंह, इजाज और दानिश के अनुसार, पिछले दस वर्षों से यहां आम का कारोबार चल रहा है। वर्तमान में मलिहाबाद के दशहरी, बिहार के चौसा और बंगाल के लंगड़ा आम की अच्छी मांग है। इस साल बेहतर उत्पादन के कारण आम के दाम कम हैं।

थोक बाजार में विभिन्न किस्मों के आम के दाम इस प्रकार हैं: दशहरी 2000-2500 रुपये प्रति क्विंटल, लंगड़ा 2500-3000 रुपये, कृष्णा भोग 3000-3200 रुपये, आम्रपाली 2500-2800 रुपये, मीठुआ 1400-2000 रुपये, सफेदा 2000-2500 रुपये और चौसा 2500-3000 रुपये प्रति क्विंटल।
 
 '