Today Breaking News

गाजीपुर में सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पौधरोपण के लिए दिए निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बनाए गए मार्गों, अमृत सरोवरों और खाली स्थानों पर पौधे लगाए जाएं। साथ ही पौधों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।

यह कार्यक्रम जिले के सभी विकास खंडों, नगर पालिका और नगर पंचायतों में प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
 
 '