गाजीपुर में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग, दुर्घटनाओं का खतरा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सिधौना बाजार में सतगुरु मिष्ठान भंडार सहित एक दर्जन से अधिक दुकानों के सामने वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से समस्या बनी हुई है। लंबी दूरी से आने वाले लोग चाय, नाश्ता और पान के लिए अपने वाहनों को सर्विस लेन या मुख्य हाईवे पर खड़ा कर देते हैं।
इस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात बाधित होने से छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। प्रशासन ने कई बार दुकानदारों को वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग के लिए समझाया है। उन्हें सुझाव दिया गया है कि वाहनों को एक तरफ खड़ा कराएं, जिससे आवागमन सुचारू रहे।
कुछ वर्ष पहले प्रशासन ने हाईवे पर अनियमित पार्किंग पर 1500 रुपये जुर्माने का प्लाकार्ड भी लगाया था। लेकिन अब वह प्लाकार्ड भी गायब हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए दुकानदारों को अपने-अपने क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।