गाजीपुर में फर्जी फाइनेंसर ने गरीब किसान से की धोखाधड़ी, बाइक किस्त के नाम पर ठगे 26 हजार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर के भदैला गांव में एक गरीब किसान के साथ फर्जी फाइनेंसर ने 26 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़ित पप्पू राजभर ने इस मामले में सैदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पप्पू राजभर ने कुछ महीने पहले अपनी बेटी की शादी की थी। उन्होंने फाइनेंस पर बेटी को दहेज में एक बाइक दी थी। जुलाई में कुछ युवक उनके घर आए। वे खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताने लगे। उन्होंने बाइक की किस्त न भरने पर बेटी के ससुराल से बाइक जब्त करने की धमकी दी।
पप्पू ने पहले उन्हें दो बार में चार हजार रुपए दिए। फिर ससुराल में बेटी को बेइज्जती से बचाने के लिए दो बिस्वा खेत गिरवी रखकर 23 हजार रुपए और दे दिए। 2 जून को जब पप्पू का दामाद बाइक लेकर बनारस गया, तब वहां फाइनेंस कंपनी ने बाइक जब्त कर ली। तब जाकर धोखाधड़ी का पता चला।
पप्पू के बेटे मोनू ने बताया कि वह चार दिन से थाने का चक्कर लगा रहा है। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। पीड़ित की पत्नी राधे ने बताया कि बाइक छिन जाने से बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। वह बाइक छुड़ाने के लिए सूद पर पैसा लेने की सोच रही हैं। मगर सूदखोर 10% मासिक ब्याज मांग रहे हैं। परिवार पहले से ही शादी का कर्ज चुका रहा है और घर में सिर्फ एक बेटा मजदूरी करता है।