Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी, सामान्य स्तर से अभी 3.4 मीटर नीचे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, दोपहर तक जलस्तर में प्रति घंटे 2 से 3 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई।

वर्तमान में गंगा का जलस्तर 56.510 मीटर है। गाजीपुर में चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर पर निर्धारित है। सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर है। अभी नदी का जलस्तर सामान्य स्तर से करीब 3.4 मीटर नीचे है। 

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड से आ रहे पानी और उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है।

तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले जलस्तर में तेज वृद्धि हुई थी। इसके बाद दो दिन तक स्थिर रहने के बाद फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है।

जिला प्रशासन संभावित बाढ़ को देखते हुए एलर्ट मोड में आ गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि नदी का पानी अभी सामान्य स्तर से काफी नीचे है।
 
 '