Today Breaking News

गाजीपुर में फोरलेन हाइवे पर फॉर्च्यूनर और बाइक की टक्कर, दो युवक घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और पल्सर बाइक की टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार चक सफिया निवासी सचिन राम (24) और रुहीपुर निवासी छोटू भारती (18) घायल हो गए। सचिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार, दोनों युवक बिरनो की तरफ से आ रहे थे। नसीरपुर के पास फोरलेन हाइवे पर बने कट से मुड़ते समय वाराणसी की तरफ से आ रही फॉर्च्यूनर से टक्कर हो गई। बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में फॉर्च्यूनर सड़क से 10-15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढे में गिरी फॉर्च्यूनर को निकलवाया और यातायात बहाल किया। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इसी स्थान पर तीन दिन पहले हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने इस खतरनाक कट के लिए प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है।
 
 '