Today Breaking News

गाजीपुर में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक, 5931 वाद विचाराधीन, इन गांवों में चल रही कार्यवाही

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा की गई। जनपद में विभिन्न चकबंदी न्यायालयों में कुल 5931 वाद विचाराधीन हैं। इनमें से 1764 वाद 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं।
वर्तमान में 22 गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। ताजपुर मांझा धारा-7 के स्तर पर है। पहाड़पुर खुर्द, रूहीपुर, गोपीनाथपुर, जगदीशपुर और गन्नापुर धारा-8 के स्तर पर हैं। मुडियार, शेरपुर ढोटारी और मखदूमपुर धारा-10 के स्तर पर हैं।

बेमुआं, भैरोपुर, तरांव और बधांव धारा-20 के स्तर पर हैं। हटवार मुरार सिंह, दशवन्तपुर, बद्धोपुर और तरांव धारा-24 के अंतर्गत हैं। इनमें से दशवन्तपुर और हटवार मुरार सिंह में सीमांकन और कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है।

तिलसड़ा, मौधिया, दरवेपुर, सकरा और बबुरा धारा-27/52 के स्तर पर चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने 15 जुलाई तक सभी कब्जा परिवर्तन पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उच्च न्यायालय के स्थगन से प्रभावित तिलसड़ा और दरवेपुर में स्थगन आदेश समाप्त कराने के लिए प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए गए हैं।
 
 '