गाजीपुर में शराब पीकर रेल यात्रियों से दुर्व्यवहार करने वाला गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के औड़िहार रेलवे स्टेशन पर एक शराबी व्यक्ति ने यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोपी विमल दुबे यात्रियों को गालियां दे रहा था और उन्हें मारने की धमकी दे रहा था।
रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विमल दुबे देवा दुल्लहपुर का रहने वाला है और शिवप्रसाद दुबे का पुत्र है।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।