गाजीपुर में बाइक बचाते समय ट्रैक्टर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र के दीनापुर गांव में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।
चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली। दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को बंद किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित गति से चल रहा था। इस घटना से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना।