Today Breaking News

भूत भगाने के नाम पर महिला की पीट-पीटकर हत्या, बच्चा न होने पर झाड़-फूंक कराने गई थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में ओझा ने भूत उतारने के नाम पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला। झाड़-फूंक के दौरान गला दबाया, बाल पकड़कर घसीटा और टॉयलेट का पानी पिलाया। महिला ने ऐसा करने से मना किया तो बोला- बड़ा साया है, ऐसे नहीं भागेगा।
यह फोटो अनुराधा की है, जिसे ओझा ने पीट-पीटकर मार डाला।

महिला की तबीयत बिगड़ने पर ओझा उसे हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ओझा फरार हो गया। महिला के परिजन ओझा के घर के पहुंचे। रविवार रातभर शव रखकर हंगामा किया।

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार सुबह परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने ओझा को हिरासत में ले लिया है।

घटना कंधरापुर थाना अंतर्गत पहलवानपुर गांव की है। बच्चा नहीं होने पर महिला अपनी सास के साथ रविवार को ओझा के यहां झांड़-फूंक कराने गई थी। ओझा ने एक लाख रुपए में महिला को ठीक करने का ठेका लिया था।

अब जानिए पूरा मामला...
पहलवानपुर गांव निवासी बलिराम यादव की बेटी अनुराधा (34) की शादी 2014 में तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव के रणधीर के साथ हुई थी। शादी के 10 साल बाद भी अनुराधा के कोई बच्चा नहीं था। रणधीर दिल्ली में नौकरी करता है। अनुराधा भी वहीं रहती थी। एक महीने पहले अनुराधा मायके पहलवानपुर आई थी। उसे वहीं किसी ने हरिजन बस्ती में एक ओझा के बारे में बताया।

परिजनों के अनुसार, रविवार शाम अनुराधा अपनी मां दुलारी देवी के साथ ओझा के घर गई। ओझा चंदू ने अपनी पत्नी शबनम सहित दो और सहयोगियों के साथ मिलकर अनुराधा को बाल पकड़कर घसीटा, गला और मुंह जोर-जोर से दबाने लगा। मां से बर्दाश्त नहीं हुआ।

मां ने ओझा को ऐसा करने से मना किया। ओझा ने कहा- इसके ऊपर जबरदस्त छाया है। इसका यही उपाय है। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि अनुराधा को नाले और लेट्रिन का गंदा पानी भी पिलाया गया। कुछ देर बाद अनुराधा की तबीयत खराब हो गई। ओझा अपने सहयोगियों के साथ अनुराधा को हॉस्पिटल ले गया। जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मौत के बाद फरार हुआ ओझा
अनुराधा की मौत के बाद ओझा शव को हॉस्पिटल में ही छोड़कर फरार हो गया। परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे। जमकर हंगामा किया। शव को ओझा के घर के सामने रखकर धरने पर बैठ गए। ओझा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
सूचना मिलते ही मौके पर कंन्धरापुर थाना प्रभारी केके गुप्ता तथा सीओ सिटी पहुंच गए। इस बीच ओझा खुद कंधरापुर थाने पर पहुंच गया। पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है। सोमवार सुबह पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

ओझा ने एक लाख में लिया था ठेका
परिजनों का आरोप है कि ओझा ने महिला का बच्चा पैदा कराने के लिए एक लाख का ठेका लिया था। जिसमें लगभग 22000 एडवांस के तौर पर ले चुका था। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया- परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनुराधा झाड़-फूंक कराने चंदू ओझा के यहां गई थी।
वहां पर चंदू और उसकी पत्नी शबनम और दो सहयोगी ने मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
 '