मारपीट के बाद महंत धरने पर बैठे; कहा- भीड़ ने घेरा, लात-घूंसों से पीटा, पेट और शरीर पर चोट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में सिद्धपीठ श्रीनाथ बाबा मठ के पीठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरि और आदर्श नगर पालिका के चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल के बीच सोमवार को विवाद हो गया। श्रावण मास की तैयारियों के लिए महंत कौशलेंद्र गिरि मठ में बैठक कर रहे थे। आरोप है इस दौरान रामलीला मैदान में कुछ लोग धार्मिक नारेबाजी कर रहे थे।
![]() |
सिद्धपीठ श्रीनाथ बाबा मठ परिसर में महंत |
महंत ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। धक्का-मुक्की होने लगी। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस ने हालात को संभाला। घटना के बाद शाम को महंत मठ प्रांगण में धरने पर बैठ गए। महंत ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है। महंत ने प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को दी गई शिकायत में आरोप लगाया चेयरमैन और उनके साथियों ने मिलकर उन पर हमला किया। उन्होंने बताया करीब 100 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। लात-घूंसों से पीटा, जिससे उनके पेट और शरीर पर चोटें आईं।
महंत ने विनय शंकर जायसवाल के अलावा संजय जायसवाल, शिव जी बागले, नंद जी जायसवाल, अशोक जायसवाल, मुरसलीन उर्फ जैकी, अली राज, अरविंद उर्फ रोहन, रमेश जायसवाल, राजा सोनी और रमेश गोंड पर हमला करने का आरोप लगाया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने बताया- रामलीला के आयोजन को लेकर मैं वहां निरीक्षण करने गया था। वहां पहुंचने के बाद सर्वे होने लगा। इसी बीच महंत जी आए और मीडिया के साथी को पुश करके हटा दिए।
![]() |
गर पालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने बताया- रामलीला के आयोजन को लेकर मैं वहां निरीक्षण करने गया था। |
इसी बीच ब्लैक कलर का कपड़ा पहने हुए शख्स ने हम पर हमला कर दिया। ये कौशलेंद्र गिरी की प्लानिंग थी कि इसको कैसे भी मार दो। मेरी जान को खतरा है। वे लोग कभी भी मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। मैं सीएम और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करता हूं।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया- दोपहर दो बजे नगर पालिका चेयरमैन करीब 80-100 लोगों के साथ मंदिर परिसर में आए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वे परिसर में भ्रमण कर रहे थे। यहां एक रामलीला आयोजन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। यह रामलीला सैकड़ों वर्षों से परंपरागत रूप से इसी परिसर में आयोजित होती रही है। पूरा परिसर पीठ की संपत्ति है।
महंत से अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की गई
वर्तमान पीठाधीश्वर कौशलेंद्र गिरी द्वारा भी एक नई कमेटी का गठन किया गया है, जिससे जुड़े कुछ विवाद सामने आए हैं। चेयरमैन पक्ष के लोगों की ओर से अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की गई। महंत की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा।
पालिका चेयरमैन शहर में भ्रामक प्रचार करा रहे थे
इस बीच, यह भी जानकारी मिली कि चेयरमैन द्वारा कुछ लोगों को साथ लेकर शहर में भ्रामक प्रचार करा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी और कोतवाल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मंदिर और पीठ की गरिमा एवं पवित्रता बनी रहनी चाहिए। ऐसे में जिन लोगों द्वारा यह कृत्य किया गया है, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।