Today Breaking News

गाजीपुर में करंट लगने से किसान की मौत, घर में मचा कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना (लहपीड) गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। विजय शंकर सिंह यादव (54) की विद्युत करंट से मौत हो गई।
घटना आज भोर करीब 2 बजे की है। विजय शंकर अपने धान के खेत में सिंचाई के लिए मोटर चालू कर रहे थे। इसी दौरान स्टार्टर में अचानक करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक के परिवार में पत्नी शीला देवी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

शीला देवी ने इस हादसे की जानकारी देते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया है। घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन है।
 
 '