Today Breaking News

गाजीपुर में वज्रपात से किसान की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अराजी बुढ़ैला में धान की रोपाई के दौरान वज्रपात से 20 वर्षीय किसान शैलेंद्र कुमार राजभर की मौत हो गई।
शैलेंद्र अपने बड़े भाई गुड्डू के साथ खेत में मेड़बंदी का काम कर रहा था। बारिश का मौसम देखकर दोनों भाई धान की रोपाई की तैयारी में जुटे थे। शैलेंद्र खेत के एक छोर पर काम कर रहा था, जबकि उसका भाई दूसरी तरफ था। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ और शैलेंद्र इसकी चपेट में आ गया।

चार भाइयों में सबसे छोटे शैलेंद्र की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उसकी मां मीना देवी और पिता श्रीकांत राजभर का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
 
 '