गाजीपुर में आंगनवाड़ी केंद्र में पशुओं का चारा, सीडीपीओ बोले- जानकारी नहीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह ब्लॉक स्थित पलहीपुर ग्राम सभा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लाखों रुपये की लागत से बने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की शिक्षा की जगह पशुओं का चारा रखा मिला है।
केंद्र की स्थिति बेहद खराब है। न तो फर्श का निर्माण पूरा हुआ है और न ही रंगाई का काम हो पाया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, केंद्र के निर्माण के बाद से यहां कभी भी बच्चों की पढ़ाई नहीं हुई और न ही यह कभी खुला।
जब इस मामले में मरदह के सीडीपीओ धनेश्वर राम से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह आंगनवाड़ी केंद्र सिर्फ कागजों में ही संचालित हो रहा है।