Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से मारपीट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज (Nandganj News) थाना अंतर्गत सोनौली गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुरुष, युवक और महिलाएं लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।
घटना की शुरुआत सड़क पर कुछ लोगों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट से हुई। इसके बाद एक पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग दूसरे पक्ष के घर पहुंच गए। दूसरा पक्ष अपने दरवाजे का चैनल गेट बंद करने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है।

विवाद का कारण एक झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति के घर पर लगने वाली भीड़ से उसके पड़ोसी की परेशानी बताई जा रही है। नंदगंज थाना अध्यक्ष के अनुसार अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।
 
 '