शौहर क़े सामने ही प्रेमी संग सेक्स करती थी बीवी...पति ने मौत को गले लगाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बुलंदशहर. बुलंदशहर में पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। फंदे पर लटकने से पहले युवक ने फोन पर अपने भाई आबिद को सारी बातें बताई। कहा- पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरे हाथ-पैर बांध देती है। मुझे जबरन नशे की गोलियां खिला देती है। फिर मेरे सामने अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती है। मैं कुछ नहीं कर पाता हूं।
आबिद ने बताया कि भाई की पत्नी उससे कहती थी- ऐसे तो तू मरेगा नहीं, लेकिन ये सब देखकर तू जरूर मर जाएगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा। शुक्रवार को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मामला सिंकदराबाद थाना क्षेत्र के ककोड़ के वैर बादशाहपुर गांव का है। भाई ने शनिवार को पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों अभी फरार है।
अब पढ़िए पूरा मामला...
आसिफ की शादी 10 साल पहले रुबीना (28) से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। रुबीना का सलीम (25) से 5 महीने से अफेयर चल रहा था। सलीम और रुबीना का घर पास में है। सलीम प्राइवेट नौकरी करता है।
![]() |
ये रुबीना और सलीम की वॉट्सऐप चैट की फोटो है, जो आबिद ने हमें दी है। |
आबिद ने पुलिस को बताया- मेरा भाई अपनी पत्नी से बहुत परेशान था। उस दिन वो मुझे फोन करके बहुत रो रहा था। हम लोग कुछ कर पाते इससे पहले उसने जान दे दी। वो अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता था। अपने बच्चों के लिए परेशान रहता था।
रुबीना का भाई बोला- तू बहन के लायक नहीं
भाई ने कहा- वो मुझे बता रहा था कि पत्नी के भाई से मैंने उसकी शिकायत की तो वो उल्टा मुझे बेइज्जत करने लगा। उसने कहा- तू मेरी बहन के लायक नहीं है। तेरे बस का जब कुछ नहीं है तो तू फांसी लगाकर जान दे दे। मेरी बहन भी आजाद हो जाएगी। इसके बाद 11 जुलाई को आसिफ (32) ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी।
![]() |
ये रुबीना का प्रेमी सलीम है। दोनों पति-पत्नी अभी फरार हैं। |
घटना के समय पत्नी घर पर ही थी। दोनों अलग-अलग कमरों में थे। पति ने कमरा बंद करके फांसी लगाई है। ये जानकारी होते ही पत्नी घर से फरार हो गई। लड़के के चाचा जब युवक से मिलने घर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद का कहना है, मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ कोतवाली ककोड़ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।