गाजीपुर में बड़ा महादेवा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, हर-हर महादेव के लगे जयकारे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सावन माह की शुरुआत के साथ शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के प्रसिद्ध बड़ा महादेवा मंदिर में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
गंगा किनारे स्थित बड़ा महादेवा मंदिर में महिलाएं और पुरुष भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रद्धालु हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगा रहे हैं।
स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार, पूरे सावन माह के दौरान इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। मंदिर परिसर में शिवमय माहौल बना हुआ है। भक्तगण भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन हैं।