Today Breaking News

गाजीपुर में हुई झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट से लोगों को मिली राहत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर बाद बारिश शुरू हुई। शहर के साथ दिलदारनगर, सुहवल और सैदपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से लोगों को पिछले कुछ दिनों से चल रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
गाजीपुर शहर में तेज बारिश के कारण लंका और मिश्र बाजार क्षेत्र की सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। कुछ स्थानों पर कम बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 27 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। किसानों ने इस बारिश से फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई है।

पूरे दिन बादलों की आवाजाही से कभी हल्की धूप तो कभी छाए बादलों के कारण अंधेरा छाया रहा। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने सावन के पहले दिन को सुहाना बना दिया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
 
 '