Today Breaking News

गाजीपुर में कांवड़ मार्ग की दुकानों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप, शिकायत पर होगी तुरंत कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर एक नई पहल शुरू की है। विभाग खाद्य पदार्थों की दुकानों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप का स्टीकर लगा रहा है।
इस स्टीकर पर दो QR कोड हैं - एक एंड्रॉइड और दूसरा एप्पल मोबाइल के लिए। कोड स्कैन करने पर विभाग का ऐप खुल जाएगा। दुकानदार का रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही उसकी पूरी जानकारी ग्राहक के मोबाइल पर आ जाएगी। इससे ग्राहक किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकेंगे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद्र के अनुसार, स्टीकर पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। शिकायत मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर समाधान करेंगे। सावन के दौरान कांवड़ मार्ग पर अधिकारी तैनात रहेंगे। गाजीपुर में ददरीघाट से महाहर धाम तक 35 किलोमीटर के रास्ते पर स्थित सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों पर यह स्टीकर लगाया गया है। विभाग ने दुकानदारों को साफ-सफाई रखने और डस्टबिन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। यह कदम प्रदेश के कई जनपदों में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर यात्रियों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है।
 
 '