गाजीपुर में सराफा दुकान में लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नसीरपुर नवपुरा मोड़ स्थित सराफा की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तलाशी में उनके पास से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस व लूट के चांदी के आभूषण बरामद किया।
घायल लुटेरों का राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचार कराने के बाद जेल भेज दिया गया। बदमाश दुल्लहपुर थान क्षेत्र के छपरी गांव निवासी राजा चौहान व दूसरे ने मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी शिवम चौहान उर्फ परमहंस हैं।
मनिहारी गांव निवासी शुभम वर्मा की सराफा की दुकान नसीरपुर (नवपुरा)गांव के पास गाजीपुर-ऊसरगांव मार्ग पर है। मंगलवार की देर शाम बाइक सवार बदमाश पहुंचे और पिस्टल के बल पर लाखों के आभूषण लूट लिए थे। लूट की घटना को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लिया और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए जंगीपुर, बिरनो व अलावा स्वाट टीम को लगाया।
थानाध्यक्ष जंगीपुर मदारपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो टीम पर बाइक चढ़ने का प्रयास करते हुए बघोल गांव की ओर भागने लगे। पुलिस ने बघोल पुलिया के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करने लगे। खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के बायें व दूसरे के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश राजा के खिलाफ दुल्लहपुर, जंगीपुर, बिरनो व मऊ जनपद में विभिन्न धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शिवम के खिलाफ जंगीपुर, कोतवाली व मऊ में 10 मुकदमे हैं। दोनाें बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहे थे।