Today Breaking News

गाजीपुर के युवक की सऊदी अरब में मौत, परिवार ने PM से लगाई शव लाने की गुहार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के सक्कापुर गोविंदपुर गांव निवासी अर्जुन यादव (32) की सऊदी अरब में मौत हो गई। अर्जुन 2024 में ड्राइवर के रूप में काम करने सऊदी अरब गए थे।
अगस्त 2024 में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। 27 अगस्त को उन्होंने अपनी पत्नी से आखिरी बार बात की और अपनी बीमारी के बारे में बताया। इसके बाद गोरखपुर के रहने वाले उनके दोस्त वीरेंद्र यादव उन्हें देखने गए। 30 अप्रैल 2025 को वीरेंद्र के माध्यम से परिवार को अर्जुन की मृत्यु की सूचना मिली।

अर्जुन तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी शादी 2015 में सुमित्रा देवी से हुई थी। शादी से पहले ही उनके माता-पिता का देहांत हो गया था। वह अपने दो छोटे भाइयों - ईश्वर चंद्र यादव और पंकज यादव के साथ परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।

अब परिवार शव को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। छोटे भाई पंकज भारतीय दूतावास पहुंचे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जिलाधिकारी, सांसद अफजाल अंसारी और बलिया सांसद सनातन पांडेय को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। राष्ट्रपति को भी अर्जुन का पार्थिव शरीर वापस लाने के लिए पत्र भेजा गया है।
 
 '