गाजीपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार, 48 बोतल देशी शराब बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पूर्वी छोर से पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर निवासी सोनू कुमार (22) के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से एक पिट्ठू बैग में 48 बोतल अवैध देशी शराब (ब्लू लाइम) बरामद की गई। प्रत्येक बोतल 200 मिलीलीटर की है, जिनकी कुल कीमत लगभग 3,600 रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए शराब खरीदकर बिहार में दोगुने दाम पर बेचता था। इसी से अपना खर्च चलाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई एडीजी रेलवे प्रकाश डी, डीआईजी रेलवे लखनऊ सुधा सिंह और एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन में की गई। डीएसपी रेलवे बलिया सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।