Today Breaking News

गाजीपुर में सावन को लेकर विशेष यातायात व्यवस्था, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रूट डायवर्जन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में श्रावण मेला और श्रावण शिवरात्रि के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था 11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। रूट डायवर्जन हर रविवार और सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। यह व्यवस्था 13-14 जुलाई, 20-21 जुलाई, 27-28 जुलाई और 3-4 अगस्त को रहेगी। श्रावण शिवरात्रि का मुख्य पर्व 4 अगस्त को मनाया जाएगा।
भूतहियाताड़ से यात्री वाहन, रोडवेज और हल्के वाहन केवल लंका तिराहे तक जा सकेंगे। रौजा तिराहे से भारी और मध्यम वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। मुहम्मदाबाद से आने वाले भारी वाहनों को थाना नोनहरा अटवां मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ा जाएगा। हल्के वाहनों को आलमपट्टी चौराहा होते हुए बदीचन्द्र पोखरा की ओर भेजा जाएगा।

रोडवेज बसें गाजीपुर डिपो से स्टेशन मार्ग होते हुए फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग से जाएगी। वाराणसी से आने वाली बसें चौकियां ओवरब्रिज, मीरनपुर शक्का होते हुए गाजीपुर डिपो पहुंचेंगी। लंका प्राइवेट बस स्टैण्ड की गाड़ियां विशेश्वरगंज की बजाय भुतहियाताड़ से जाएगी।

मुहम्मदाबाद और शहर से केवल हल्के वाहनों को हमीद सेतु की तरफ जाने की अनुमति होगी। सुहवल-जमानिया से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गहमर भदौरा में थाना अध्यक्ष भारी वाहनों को दिलदारनगर और जमानियां की तरफ मोड़ेंगे।

मऊ से आने वाले भारी वाहनों को बढुवा गोदाम थाना सरायलखन्सी से गाजीपुर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इन्हें आजमगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। मटेहूं चौकी तक केवल हल्के वाहन जा सकेंगे।

आजमगढ़ और मऊ से वाराणसी जाने वाले वाहनों को जलालाबाद तिराहे से अमारी गेट होते हुए शादियाबाद की तरफ भेजा जाएगा। वहां से वे सैदपुर-बिहारीगंज-डगरा होते हुए चंदवक-जौनपुर मार्ग से वाराणसी जा सकेंगे।

विशेष नियंत्रण के तहत रविवार शाम 4 बजे से सोमवार तक सैदपुर से वाराणसी की तरफ सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मटेहूं चौकी से जंगीपुर तक और औड़िहार तिराहे से रजवारी पुल तक बायां लेन बंद रहेगा।
 
 '