Today Breaking News

गाजीपुर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मिथिलेश कुमार उर्फ सूरज के रूप में हुई है। वह चकजाफर का रहने वाला है और 22 वर्ष का है।
मामला जगरनाथ राम की नाबालिग बेटी से जुड़ा है। आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया था और धमकी भी दी थी। इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने 9 जुलाई को लंका बस स्टैंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में धारा 64(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6 के तहत कार्रवाई की है। अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उप-निरीक्षक लक्ष्मण यादव की टीम शामिल रही। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 
 '