Today Breaking News

गाजीपुर में खड़े ट्रक में घुसी टाटा पंच कार, चालक को आई नींद की झपकी, 2 लोग घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। जलालाबाद स्थित नीलकंठ पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई। आजमगढ़ से दुल्लहपुर बुक डिलीवरी के लिए आ रही टाटा पंच कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी।
हादसे में कार चालक कैलाश यादव (35) और उनके साथी हर्षित (22) घायल हो गए। दोनों आजमगढ़ के जयराजपुर के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक को अचानक नींद की झपकी आने से कार बेकाबू हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, एयरबैग खुलने से बड़ी जान-माल की हानि नहीं हुई।

घायल कैलाश यादव ने बताया कि वह 'अमारी रिया ट्रेडर्स' की बुक डिलीवरी के लिए आजमगढ़ से दुल्लहपुर आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया। जलालाबाद चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार को चौकी ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
 
 '