UP Weather Today: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बादलों की आवाजाही के साथ वज्रपात की चेतावनी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पिछले चार-पांच दिनों से लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मानसून कमजोर हुआ है। मध्य यूपी में अच्छी बारिश के लिए अभी भी दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी के साथ ही पश्चिमी जिलों में गुरुवार को अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को बादलों की गरज-चमक के साथ कई जिलों में मूसलधार वर्षा की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के जिलों में बादल जमकर बरसेंगे।
तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट
भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और वज्रपात की घटनाओं से जान-माल का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा करीब 40 जिलों में बादलों की आवाजाही और तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
लखनऊ में बुधवार को बादल छाया रहा और 30-40 किलोमीटर हवा चलने की वजह से गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। दिन का तापमान लगभग तीन डिग्री गिरावट के साथ 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंगलवार को हुई तेज धूप का असर रात में दिखा। न्यूनतम तापमान दो डिग्री वृद्धि के साथ 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।