Today Breaking News

पत्नी प्रेमी संग फरार, 2 मासूम बच्चों को घर छोड़ा; 8 लाख के जेवर और नकदी भी ले गई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने पति के जिले से बाहर जाने का फायदा उठाकर अपने पुराने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला दो मासूम बच्चों को घर में छोड़ गई और घर में रखे करीब 8 लाख रुपये के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई।
पीड़ित पति ने एसएसपी से शिकायत की है।
पीड़ित पति ने जब घर आकर हकीकत जानी, तो उसके होश उड़ गए। पत्नी की इस हरकत से वह बेहद सदमे में है और उसने पत्नी की तलाश के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। 23 जून को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। पीड़ित ने अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
दो बच्चों को छोड़कर महिला प्रेमी के साथ लापता हो गई।
13 साल पहले हुई थी शादी
बताया गया है कि महिला की शादी को 13 साल हो चुके हैं और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। शादी के इतने समय बाद महिला प्रेमी के साथ चली गई। ऊसराहार कांड में जब थाने से कोई मदद नहीं मिली तो पीड़ित पति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अब महिला की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। ऊसराहार थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले भी एक महिला अपनी दो बेटियों को लेकर चचिया ससुर संग फरार हो गई थी। तब पति ने परेशान होकर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और महिला व बच्चों को पति के हवाले किया गया था।

भरथना थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक की पत्नी रिश्तेदार के साथ फरार हो गई थी। उस युवक ने भी 10 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन अब तक पत्नी का कुछ पता नहीं चला है।
 
 '