Today Breaking News

गाजीपुर में किराना दुकानदार की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला खुर्द में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 35 वर्षीय किराना व्यवसायी दीपक बरनवाल की बिजली के करंट से मौत हो गई। शनिवार की देर रात दुकान बंद करने के बाद जब वह घर पहुंचे, तो बिजली नहीं थी। इनवर्टर बंद था। बिजली बोर्ड ठीक करते समय अचानक बिजली आने से वह करंट की चपेट में आ गए।
परिजन तुरंत उन्हें रायपुर बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई लाल बहादुर बरनवाल की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दीपक के तीन छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा विराट 5 साल का है। बेटी सोना 3 साल की और छोटा बेटा अथर्व 1 साल का है। दीपक अपने किराना स्टोर से न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, बल्कि अपने दिवंगत बड़े भाई भोला बरनवाल के परिवार की भी देखभाल करते थे। भोला की मृत्यु करीब 10 साल पहले हो चुकी थी।

घटना के बाद से मृतक की मां रामवती देवी और पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 
 '