Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से कार हवा में 5 फीट ऊपर उड़कर 50 मीटर दूर गिरी, चालक बाल-बाल बचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के परसनी निवासी समाजसेवी और युवा नेता मनोज सिंह की कार को फरीदपुर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से भीषण टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि मनोज की कार हवा में लगभग 5 फीट ऊपर उड़ गई। कार एक लेन से दूसरी लेन में करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरी। हादसे में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अगला हिस्सा भी टूट गया।

संयोग से कार में सवार मनोज सिंह बाल-बाल बच गए। वह वाराणसी से अपनी कार से लौट रहे थे। जब वह फरीदपुर पहुंचे, तभी पीछे से सीमेंट लादकर आ रहे पिकअप ने ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने चालक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
 
 '