Today Breaking News

गाजीपुर में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी से मारपीट, तीन लोगों ने पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी एसएसओ नन्दलाल जायसवाल के साथ वृहस्पतिवार की देर रात मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोनहरा थाना क्षेत्र के चक अहलादपुर गांव निवासी नन्दलाल जायसवाल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। बताया कि रात 10 बजे ओवरलोड के कारण बगही और मटेहूं फीडर की विद्युत आपूर्ति एक घंटे के लिए रोस्टिंग कर दी गई।

इसके बाद रात 10:18 बजे मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज की गई। रात 10:40 बजे तीन लोग समूह बनाकर उपकेंद्र पहुंचे। वहां गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारा-पीटा। उन्होंने पीड़ित का मोबाइल जमीन पर पटक दिया।

बताया गया कि जब नन्दलाल ने ओवरलोड का हवाला दिया, तो उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। दबंगई के बल पर दो घंटे तक पूरी विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। अन्य फीडरों के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने अगले दिन तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर बगही गांव निवासी धनंजय सिंह, झब्बू सिंह और आदर्श सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और काफी ट्रेंड कर रहा है।
 
 '