गाजीपुर में जिओ (JIO) टावर का सिग्नल खराब, ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन में हो रही परेशानी, कॉल और मैसेज भी बाधित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रामपुर स्थित जिओ टावर का सिग्नल पिछले एक साल से खराब चल रहा है। इससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब कनेक्टिविटी के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
दुकानदारों को डिजिटल लेनदेन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार ट्रांजैक्शन बीच में ही बंद हो जाते हैं। कोरियर कर्मियों को भी अपने काम में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
टावर के पास रहने वाले कई लोग इस समस्या से परेशान हैं। क्षेत्र के हजारों लोग जिओ की खराब कनेक्टिविटी से त्रस्त हैं।
समस्या इतनी गंभीर है कि वीडियो कॉल, व्हाट्सएप मैसेज और सामान्य फोन कॉल भी बार-बार बाधित होते रहते हैं। क्षेत्र के निवासी जिओ से मांग कर रहे हैं कि कंपनी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे और उन्हें राहत प्रदान करे।