Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा नदी के जलस्तर में घटाव, जलकुंभी के साथ सांप-बिच्छू भी आ रहे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गंगा नदी के जलस्तर में बीते कुछ दिनों से घटाव हो रहा है। घटते जल स्तर के साथ नदी की सहायक नदियों और तालाबों से बड़ी मात्रा में जलकुंभी पौध गंगा में बहकर आ रही है।
इस पौध पर सवार होकर सांप, बिच्छू और जोक जैसे खतरनाक जीव भी नदी में सफर कर रहे हैं। विभिन्न घाटों पर बड़ी मात्रा में गाद और जलकुंभी इकट्ठा हो गई है।

इस स्थिति से डरकर गंगा नदी में स्नान करने वालों की संख्या कम हो गई है। लोगों को इंतजार है कि एक बार फिर नदी का जलस्तर बढ़े। इससे घाटों पर जमा जलकुंभी पौध नदी की धारा में बह सकेगी और लोग फिर से नदी में स्नान कर पाएंगे।

इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए तटवर्ती इलाकों के लोगों ने अपने बच्चों को भी नदी से दूर रहने की हिदायत दी है। जलकुंभी मछुआरों की जाल में भी फंस रही है। इससे उनका धंधा भी प्रभावित हो रहा है। मछुआरों को मछली का शिकार करने में दिक्कत आ रही है और उनके जाल जलकुंभी से पट जा रहे हैं।
 
 '