Today Breaking News

गाजीपुर में आज होगी समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 34 केंद्रों पर 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई, रविवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 एक सत्र में आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 15,216 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले रास्तों को तत्काल गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं को समय पर ठीक करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्रों पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था भी करने को कहा।

परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्टिंग करनी होगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, खाने-पीने की सामग्री, कैलकुलेटर और मोबाइल ले जाना सख्त प्रतिबंधित रहेगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी संविदाकर्मी को नहीं लगाया जाएगा। अगर परीक्षा में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वयं जिम्मेदार होंगे।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मीरनापुर, स्कॉलर्स एकेडमी मीरनापुर, डालिम्स सनबीम अंधऊ बाईपास और आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की जांच की। उन्होंने विद्युत व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। साथ ही शौचालय, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई और पार्किंग की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

 
 '