Today Breaking News

गाजीपुर में शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से पकड़ा है।
मामला 7 जून का है जब युवती ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि मनीष कुमार बिंद ने उसे शादी का झांसा देकर उसके घर आकर शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो मनीष ने इनकार कर दिया।

पीड़िता के परिवार वालों ने जब आरोपी के घर संपर्क किया तो उन्हें गाली-गलौज दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 413/2025 धारा 69, 352 बीएनएस के तहत मनीष कुमार बिंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पीड़िता के बयान और धारा 161 व 164 सीआरपीसी के अवलोकन के बाद मुकदमे में धारा 3/4 डीपी एक्ट की बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार बिंद (23) को एसवीपी एअर डक्ट इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड जिगनी बैंगलौर, कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 
 '