गाजीपुर में ट्रेन से कटकर ट्रांसजेंडर की मौत, जीआरपी टीम मौके पर पहुंची
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के दरौली स्टेशन के पास रविवार को एक ट्रांसजेंडर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय चंद्रशेखर राम के रूप में हुई है। वे ताजपुर कुर्रा नवल का डेरा, थाना दिलदारनगर के निवासी बृक्ष राम के ट्रांसजेंडर पुत्र थे।
जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते थे और कभी-कभी ही अपने घर आते थे। घटना की सूचना मिलते ही दिलदारनगर जीआरपी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जीआरपी प्रभारी जैदान सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र अरुण कुमार ने शव की पहचान की है। रेलवे स्टेशन से प्राप्त मेमो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा ट्रेन की चपेट में आने से हुआ प्रतीत होता है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।