गाजीपुर में शिव मंदिरों में जलाभिषेक, रात भर यात्रा कर श्रद्धालु पहुंचेंगे महाहर धाम, महिलाएं भी शामिल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। रविवार शाम से ही बोल बम के जयकारों के साथ भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए निकल पड़े हैं।
ददरी घाट से श्रद्धालु गंगाजल लेकर महाहर धाम की यात्रा पर निकले हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे रात भर यात्रा करके सोमवार सुबह बाबा महादेव का जलाभिषेक करेंगे। जिले के शिव मंदिरों में पूरे सावन माह रुद्राभिषेक और आरती का क्रम जारी है।
सावन के पहले और दूसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिरों का रुख किया था। आज शहर के चीतनाथ और ददरीघाट गंगाघाटों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कांवरियों में महिलाएं भी अच्छी संख्या में शामिल हैं।
जनपद के प्रमुख शिवालयों में जमानिया के महेवा गांव का बाबा महेश्वरनाथ मंदिर और जखनिया के बुढ़ानपुर स्थित दुग्धेश्वर महादेव मंदिर शामिल हैं। करीमुद्दीनपुर का ऊंचाडीह नागेश्वर महादेव मंदिर, असावर का बुढ़वा महादेव मंदिर और कासिमाबाद के सुकहा स्थित शिव मंदिर में भी रौनक दिख रही है।
प्रशासन ने कांवरियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जा रही है।
गाजीपुर में सावन मास के तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर महाहर धाम जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती प्रकल्प द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बोल बम या महाहर धाम जाने वाले कांवरियों का आदरपूर्वक स्वागत कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है। साथ ही डॉक्टरों के शिविर में दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह शिविर देर रात तक अनवरत चलता रहेगा।
इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और सराफा व्यापार मंडल गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में भी गाजीपुर नगर के महुआ बाग तिराहे पर मेडिकल और सेवा कैंप लगाया गया। इस कैंप में जिला अध्यक्ष प्रकाश केशरी, प्रिन्स अग्रवाल, सराफा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनुप वर्मा और जिला महामंत्री संतोष वर्मा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।