Today Breaking News

गाजीपुर में ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडे और फावड़े से किया प्रहार, हालत गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात विकास खंड के ग्राम पंचायत पलिवार के ग्राम प्रधान बलवंत कुमार (32) पर शनिवार की देर रात गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने फावड़ा और लाठी-डंडे से प्रधान समेत तीन लोगों को पीटकर मरणासन्न हालत में सड़क पर छोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर बहरियाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को सैदपुर सीएचसी भिजवाया। वहां से हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया। रविवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। ग्राम प्रधान बलवंत कुमार की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बारे में ग्राम प्रधान के भतीजे सन्नी ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा बलवंत कुमार घर पर थे। उनके साथ गांव के ही बृजेश कुमार (39) और वह स्वयं मौजूद था। रात में खाना खाने के बाद किसी का फोन आया। फोन पर बात करने के बाद बलवंत और बृजेश बाहर चले गए।

कुछ देर बाद बाहर से शोर सुनाई दिया। जब सन्नी बाहर निकला तो देखा कि घर से 50 मीटर आगे नहर पुलिया के पास गांव के पूर्व प्रधान और उनके पुत्रों सहित कई लोग लाठी-डंडा और फावड़े से बलवंत और बृजेश पर हमला कर रहे थे। सन्नी के बचाव में आने पर उसकी भी पिटाई की गई, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। ग्राम प्रधान के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।

बहरियाबाद थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र पटेल ने बताया कि घटना के बारे में सीसी टीवी कैमरा का फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल ग्राम प्रधान के माता-पिता, पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं। परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '