ग़ाज़ीपुर में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में 387 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई। सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में आयोजित इस परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दोनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 768 परीक्षार्थियों में से 387 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि अनुपस्थित परीक्षार्थियों में बड़ी संख्या उन अभ्यर्थियों की है, जिन्हें पुलिस भर्ती के दौरान नौकरी मिल गई है। कुछ परीक्षार्थी देरी से पहुंचने के कारण भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जमा होने लगी थी। सभी परीक्षार्थियों को तीन चरणों की कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। पहले महिला और पुरुष कांस्टेबलों द्वारा शारीरिक जांच की गई। फिर आधार कार्ड से मिलान कर रेटिना स्कैन किया गया। अंतिम चरण में मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के अनावश्यक सामान टोकन के आधार पर जमा कराए गए। पूरी परीक्षा अवधि के दौरान केंद्रों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। लोकल इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों के आसपास निगरानी करते रहे। परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।