Today Breaking News

गाजीपुर में बुजुर्ग की मौत के बाद थाने पर हंगामा, ग्राम प्रधान समेत 8 पर केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना परिसर शनिवार शाम को तनाव का केंद्र बन गया। 75 वर्षीय बुजुर्ग रामा बिंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजन उनका शव लेकर थाने पहुंचे और मुख्य गेट के सामने सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मृतक के बेटे विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती रात विपक्षी पक्ष के लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने रामा बिंद समेत परिवार के अन्य सदस्यों को बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल रामा बिंद को आनन-फानन में सैदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जरूर थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी बात से आक्रोशित होकर वे शव को थाने ले आए और प्रदर्शन करने लगे।


नंदगंज थाने में विनोद कुमार की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित छह नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 118(1), 105, 3(5), 61(2) के तहत मारपीट और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने बताया कि मृतक और विपक्षियों के बीच जमीन को लेकर पांच साल से विवाद चल रहा था, जो कोर्ट में लंबित भी है। बीती रात विपक्षी पक्ष उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा था। रामा बिंद ने इसका विरोध किया, जिस पर उनके साथ मारपीट की गई।

सीओ ने बताया कि ग्राम प्रधान समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस मौके पर तैनात है और हालात को नियंत्रण में बताया जा रहा है।
 
 '