गाजीपुर में स्पेशल ट्रेन के सामान्य कोच से 48 लीटर अवैध बियर बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी कार्रवाई की। टीम को 8 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि स्पेशल ट्रेन संख्या 22971 डाउन के सामान्य कोच में अवैध शराब की खेप है। सूचना के आधार पर टीम ने रात 11:39 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन के आने पर कार्रवाई की।
सामान्य कोच की जांच के दौरान 4 हैंड बैग मिले। इन बैगों का कोई दावेदार मौके पर नहीं मिला और कोच में भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा। बैगों की जांच में 48 लीटर बियर बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 12,000 रुपए आंकी गई है। बरामद बियर को जीआरपी चौकी दिलदारनगर में लावारिस सामान के रूप में जमा कर दिया गया है।