Today Breaking News

गाजीपुर जिला कारागार में कैदी की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला जेल में दहेज हत्या के मामले में विचाराधीन 27 वर्षीय कैदी सुनील राजभर की मौत हो गई। बुधवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के कौला जखनियां गांव के रहने वाले सुनील राजभर पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद थे। सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले भी उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जेल अस्पताल में इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे।

बुधवार सुबह उन्हें फिर से घबराहट होने लगी और सांस लेने में परेशानी हुई। जेल अधिकारियों ने तुरंत एम्बुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जेल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों और मृतक के परिजनों को दी।

जेल अधीक्षक जगदम्बा दूबे के अनुसार, सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के सटीक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।
 
 '