गाजीपुर में खेत में अचानक 10 फीट नीचे धंसी जमीन, क्षेत्र को किया सील
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव में मंगलवार सुबह एक अजीब घटना सामने आई। धर्मदेव यादव के खेत में धान की रोपाई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचने पर अचानक जमीन करीब 10 फीट तक धंस गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव के अनुसार जमीन अभी भी धीरे-धीरे नीचे धंस रही है। इससे आस-पास के खेतों और राहगीरों को खतरा है। घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर एक पुरानी ट्यूबवेल है। हालांकि, जमीन धंसने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। संभावना है कि जमीन के नीचे पानी का बहाव या कोई सुरंगनुमा खाली जगह हो सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से आम लोग और मवेशी आते-जाते रहते हैं। सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने रस्सी से पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। सूचना मिलते ही हथियाराम चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह और लेखपाल रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग की टीम ने स्थिति का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने की मांग की है। भीड़ को देखते हुए खेत क्षेत्र को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।