Today Breaking News

गाजीपुर में चाचा-भतीजे पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी समेत 3 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश सोमवार को कूढ़ालंबी गांव में चाचा-भतीजे पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। बुधवार की भोर खानपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट तीन लोग आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया और बिहारीगंज डगरा की तरफ भाग निकले।

पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचित कर उनका पीछा किया। सैदपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बूढीपुर मोड़ पर घिरने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी।
पकड़े गए बदमाशों में 25 हजार का इनामी अविनाश यादव, विकास उर्फ करिया यादव और देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान शामिल हैं। इनके पास से दो 315 बोर, एक 312 बोर का देसी तमंचा, तीन खोखा कारतूस और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर में इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इलाज के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '