Today Breaking News

प्रेमी ने 2 बार गर्भपात कराया, धमकी दी...युवती शिकायत करने थाने पहुंची, चौकी प्रभारी ने नहीं सुनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वह मेरे घर के ठीक सामने रहता था। पांच साल पहले उससे प्यार हुआ। घर वालों से छिप छिपाकर दोनों मिलते। अंतरंग संबंध भी बने तो गर्भ ठहर गया। शादी का वादा करते हुए लड़के ने युवती का दो बार अबार्शन भी कराया। 23 जून 2025 को उसने कोर्ट मैरिज का वादा किया लेकिन उस दिन भी झूठ बोला और फिर उसने शादी करने से इनकार कर दिया यह कहते हुए कि वह गरीब घर से है इसलिए परिवार वाले नहीं मान रहे। 
शिकायत की तो निजी पलों के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। यह कहानी है वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में रहने वाली युवती की जो मंगलवार को अपनी आपबीती सुनाते पुलिस ऑफिस पहुंची थी।

नानी के घर बनाए अश्लील वीडियो
पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी अहमद ने शादी का झांसा देकर पांच साल पहले अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। एक दिन बहलाकर अपनी नानी के यहां ले गया। वहां उसके कुछ दोस्त भी थे। प्रेमी ने वहां भी शारीरिक संबंध बनाए और दोस्तों की मदद से उसका वीडियो भी बनवा लिया। शादी का झांसा देता रहा। बीते माह उसने शादी से इनकार कर दिया और तब से लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

चौकी प्रभारी ने नहीं की कोई कार्रवाई
अपने पिता के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची युवती ने अपर आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की और बताया कि युवक के शादी से इनकार के बाद उसने बजरडीहा पुलिस चौकी प्रभारी से शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस चौकी में शिकायत करने के बाद से युवक और उसके परिजन लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बोल रहे- पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी लेकिन शिकायत वापस नहीं ली तो वीडियो वायरल कर देंगे। अपर पुलिस आयुक्त ने पीड़िता को आश्वस्त किया कि उसके साथ इंसाफ होगा।
 
 '