विवाह के बाद बीवी के मुंह पर थूक दिया रेलकर्मी, बोला- चुड़ैल लगती हो; दहेज में कार दोगी तब पत्नी मानूंगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के एम्स क्षेत्र में शादी के तीन दिन बाद ही रेलकर्मी ने पत्नी के चेहरे पर थूक दिया। धमकी देते हुए बोला- शक्ल सूरत से चुड़ैल लगती हो, मैं रेलवे में काम करता हूं, मुझे दहेज में कार मिलेगी। तभी तुम्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करूंगा। इसी तरह ससुराल के अन्य लोग भी महिला पर मायके से कार दिलाने का प्रेशर बना रहे थे।
एम्स क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने पर तहरीर दी। जिसके आधार पर एम्स थाने में चौरीचौरा के बरही निवासी पति दीपक यादव, ससुर बलराम यादव, सास शकुंतला यादव, जेठ दिलीप यादव, देवर धर्मवीर यादव पर मंगलवार को दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया - मेरी शादी 26 अप्रैल 2024 को दीपक यादव से धूमधाम से हुई थी। इससे पहले ससुराल वाले गोरखनाथ मंदिर में मुझे देखने आए थे। पति, ससुर और अन्य लोगों ने पसंद किया। इसके बाद सगाई हुई। मेरे पिता ने 9 लाख रुपये लड़के पक्ष को दिया। इसके साथ ही सोने की ज्वेलरी और घरेलू सामान दिए।
बार-बार दूसरी शादी करने की पति देता था धमकी
महिला ने बताया - शादी के दूसरे दिन घर से विदा होकर ससुराल पहुंची। वहां तीन दिन बाद ही पति ने ताना मारना शुरू किया। बोला - मैं रेलवे में नौकरी करता हूं, मुझे दहेज में कार नहीं दी गई। ऐसा करो तुम मुझसे तलाक ले लो। इसके बाद पति ने बोला- तुम्हारी शक्ल सूरत तो अच्छी नहीं है, चुड़ैल बोलते हुए चेहरे पर ही थूक दिया। यही नहीं रेलवे में नौकरी लगने के एक साल बाद भी जानबूझकर दस्तावेज में नामिनी के रूप में मेरा नाम नहीं दर्ज कराया। बार-बार यही कहते थे - मुझे दूसरी शादी करनी है।
महिला ने सास-ससूर से पति की शिकायत की। तब उन्होंने कहा- मेरा बेटा सही कह रहा है। तुम अपने पिता से कहकर कार दिलवा दो। तभी चैन से यहां रह पाओगी। इसके बाद कार के लिए जेठ और देवर भी प्रेशर बनाने लगे। सभी लोग मिलकर मुझे मारने पीटने लगे। 15 मार्च को पति ने कहा- तुम्हारे पिता ने मुझे ठग लिया है। चुड़ैल से शक्ल वाली से शादी करा दी। इसके बाद भी दहेज में कार नहीं दी। यही कहकर पति ने पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद भी मैंने घरवालों से यह सब बातें नहीं बताई। 31 मार्च को पति समेत पूरे ससुराल वाले मुझे पीटकर घर से बाहर निकालने लगे। जब मेरे पिता को जानकारी हुई। तब वह ससुराल आकर मुझे घर ले गए। इसके बाद से ही ससुराल वालों ने मुझसे संपर्क नहीं किया। अब साथ रखना भी नहीं चाहते हैं और दहेज में दी गई रकम भी लौटाने से मना कर रहे हैं। एम्स थाना प्रभारी ने बताया केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।