अयोध्या में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. अयोध्या में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दस्तक से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को अयोध्या के नाका इलाके में एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने क्षेत्र में पहुंचकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और जांच अभियान तेज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जिले में कुल 145 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें से 144 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही जबकि एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित मरीज नाका क्षेत्र का रहने वाला है और उसे फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है। मरीज के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें निगरानी में लिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, फिलहाल जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे कोविड-उपायों का पालन करें। जिन लोगों को सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हैं, वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं।
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन नाका क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर विचार कर रहा है। इसके अंतर्गत संक्रमित व्यक्ति के घर से 100 मीटर की परिधि को हाई रिस्क जोन मानते हुए निगरानी और टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।
सीएमओ कार्यालय ने जानकारी दी है कि किसी भी लक्षण या आपात स्थिति में आमजन कोविड हेल्पलाइन नंबर 1075 या स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
चिकित्सकों की सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि इस समय मौसम में वायरल संक्रमण आम है, लेकिन कोविड की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हल्के लक्षण दिखने पर भी सतर्क रहें और जांच जरूर कराएं।