Today Breaking News

गाजीपुर में छड़ लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा में एक छड़ लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना भदौरा विद्युत उपकेंद्र के पास की है। ट्रैक्टर दिलदारनगर की ओर जा रहा था।
विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। वह सड़क के बीच में पलट गया। ट्रैक्टर चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मेहनत की। उन्होंने ट्रैक्टर को सड़क से हटाया। इस दौरान कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
 
 '