Today Breaking News

गाजीपुर में नकाबपोश युवकों ने किराना व्यापारी को पीटा, दर्जन भर टांके लगे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सादात नगर के एक किराना व्यवसाई अनिल जायसवाल (38) को नकाबपोश युवकों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना मंगलवार रात साढ़े दस बजे की है।
अनिल दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था। रामलीला मैदान के पास पहले से घात लगाकर खड़े पांच-छह नकाबपोश युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने डंडों से उसकी पिटाई की। सिर पर वार होने से अनिल अचेत हो गया।

घायल अनिल का सादात सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। उसके सिर और गर्दन में गंभीर चोट लगी है। घावों पर दर्जन भर से अधिक टांके लगे हैं। हमले के दौरान अनिल की जेब में रखा दुकानदारी का पैसा भी गायब हो गया।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पीड़ित ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

सादात थाने के एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
 
 '