गाजीपुर में अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया बदमाश निरहू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की बहरियाबाद पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र और उनकी टीम ने तलाश वांछित/वारंटी और रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान गहनी मोड़ से डढ़वल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से बुधवार को एक अभियुक्त को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मनोज राजभर पुत्र निरहू राजभर के रूप में हुई है, जो ग्राम मिर्जापुर (भोखला), थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर का निवासी है। उसके कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।
इस बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहरियाबाद पर मुकदमा संख्या 137/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
मनोज राजभर थाना बहरियाबाद का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नंबर 55A) है। उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें मुकदमा संख्या 523/16 धारा 307 भादवि (हत्या का प्रयास), मुकदमा संख्या 538/16 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, मुकदमा संख्या 494/16 धारा 392 भादवि (लूट), मुकदमा संख्या 107/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट और क्रम संख्या 04/2021 धारा 2/3 गुंडा अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी अभियान में उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।