Today Breaking News

गाजीपुर में नवजात की मौत, परिजनों ने शव लेकर सीएमओ ऑफिस पर किया प्रदर्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बच्चे का शव रखकर दोषी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामला मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का है। विनोद कुमार की गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए यहां भर्ती कराया गया था। उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से यह दुखद घटना घटी। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पहले कई घंटे तक मुहम्मदाबाद सीएचसी पर धरना दिया।

जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई, तो आक्रोशित लोग देर शाम गाजीपुर जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचे। वहां भी उन्होंने प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।

सूचना मिलने पर सदर एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

सदर एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि ग्रामीणों का पत्रक ले लिया गया है। सीएमओ से मेरी बात हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
 '